पंचायत में भी नहीं सुलझा डीह की जमीन का विवाद

भरौली (बलिया) : सदर तहसील क्षेत्र के सरयां गांव में वर्षों से स्थापित डीह बाबा की जमीन पर हो रहे

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:10 AM (IST)
पंचायत में भी नहीं सुलझा डीह की जमीन का विवाद

भरौली (बलिया) : सदर तहसील क्षेत्र के सरयां गांव में वर्षों से स्थापित डीह बाबा की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर तनाव बना हुआ है। कोरंटाडीह चौकी पर सोमवार को घंटों चली बैठक व नापी के बाद भी मामला हल नहीं हो पाया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र तिवारी समेत प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे। सरयां के डीह बाबा की मूर्ति टूटने पर उसी जगह पर दूसरी मूर्ति लगाने के लिए पुजारी मोहन ने ग्रामीणों से चंदा वसूला। इस समय छज्जा बनाने के बाद डीह बाबा की जमीन को घेरा जा रहा था। इसी बीच रामचंद्र यादव ने इसे रोक दिया। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए पिलर को पुलिस ने उखाड़ दिया। साथ ही दोनों पक्षों को चौकी पर बुला लिया। पुलिस ने तहसीलदार को बुलाया। इसी बीच विधायक उपेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों तरफ से काफी देर तक कहासुनी होती रही। तहसीलदार ने मौके पर जाकर नापा तो 56 डिस्मिल पोखरा के नाम से जमीन पाई

गई। तहसीलदार ने पुन: एक सप्ताह बाद नापी करने की बात करते हुए मामले को यहीं रोक दिया। इस मौके पर अनिल राय, चंद्रमणि राय, कमला राय, तेजबहादुर राय, विनय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी