एकजुटता से होगा समस्याओं का समाधान

बलिया : विद्युत मजदूर पंचायत की सिविल लाइन स्थित पावर हाउस शिव मंदिर पर हुई बैठक में संविदा कर्मियों

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 08:08 PM (IST)
एकजुटता से होगा समस्याओं का समाधान

बलिया : विद्युत मजदूर पंचायत की सिविल लाइन स्थित पावर हाउस शिव मंदिर पर हुई बैठक में संविदा कर्मियों के भुगतान आदि कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्षीय संबोधन में बच्चा बहादुर ¨सह ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं का समाधान एकजुटता से ही संभव है। संविदा कर्मियों के लंबित भुगतान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। संविदा कर्मियों के हक व अधिकारों के लिए शासन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। कहा पूर्वांचल कमेटी का वार्षिक सम्मेलन अगस्त के अंत तक वाराणसी में आयोजित होगा जिसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। पूर्वांचल अध्यक्ष आरएन ¨सह ने कहा कि विभाग कर्मियों की कमी से जूझ रहा लेकिन इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। कर्मियों की दर्जनों मांगे लंबित पड़ी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बच गया है। जिला मंत्री संतोष कुमार ¨सह ने कहा कि नौ सूत्रीय मांगों को 13 जुलाई को विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सबको एकजुट होना होगा। यह अनिश्चितकालीन धरना कर्मियों की मांगों के पूरा होना तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। बैठक में मिथिलेश यादव, रामबाबू, वीरेंद्र पाठक, राणा ¨सह, प्रेम पांडेय, सत्येंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, परशुराम गुप्त, राम बहादुर लाल, जीएम मिश्र, एसपी ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी