जनसमस्याओं को लेकर खोला मोर्चा

भरौली (बलिया): गडहांचल की जन समस्याओं को लेकर सोमवार को गड़हा विकास मंच के बैनर तले जनता ने सहजानं

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 07:34 PM (IST)
जनसमस्याओं को लेकर खोला मोर्चा

भरौली (बलिया): गडहांचल की जन समस्याओं को लेकर सोमवार को गड़हा विकास मंच के बैनर तले जनता ने सहजानंद पार्क में धरना दिया। साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए आठ सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार संतोष कुमार त्रिपाठी को सौंपा। कहा कि अगर जनता की समस्याओं को समाधान नहीं किया गया तो मंच धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

धरना को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने कहा कि जननेता व प्रशासनिक उपेक्षा के चलते क्षेत्रीय जनता कई तरह की समस्याओं से जूझ रही है। किसानों को अब तक राहत चेक नहीं दिया गया। संरक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि गड़हा क्षेत्र पूरी तरह से विकास में पिछड़ा हुआ है। । इस मौके पर हरेराम राय, विनोद राय, धीरेंद्र यादव, राहुल यादव, आ म दत्त कुशवाहा, लल्लू राय, जितेंद्र राय, गोपाल राय, रवींद्र राजू, गुड्डू पाठक आदि मौजूद थे। अध्यक्षता कामता राय व संचालन हरेराम राय ने किया।

बक्सर पुल चालू करने की मांग

भरौली में आयोजित धरना-प्रदर्शन में लंबे से मरम्म्त के नाम पर बंद बक्सर पुल को चालू करने की आवाज उठाई गई। लोगों ने कहा कि इस पुल के बंद होने से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यूपी व बिहार को जोड़ना को यह पुल काफी कारगर था। इसके बंद होने से दोनों तरफ दिक्कतें हो रही है।

chat bot
आपका साथी