मुख्यमंत्री की घोषणा कार्यक्रम की समीक्षा

बलिया : मुख्यमंत्री की घोषणा कार्यक्रम की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी मुरली मनोहर लाल ने कलेक्ट

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 01:01 AM (IST)
मुख्यमंत्री की घोषणा कार्यक्रम की समीक्षा

बलिया : मुख्यमंत्री की घोषणा कार्यक्रम की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी मुरली मनोहर लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में की। इस दौरान उन्होंने परियोजना वार एक एक कर समीक्षा की तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीएम एमएम लाल ने घाघरा टीएस बंधे से की समीक्षा की । एक्सईएन लोनिवि अहमद हसन ने भीमपुरा-बरौली मार्ग की धनराशि प्राप्त होने पर नवंबर तक पूरा कर लिए जाने की बात कही। डीएम ने बैरिया में किसान मंडी के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली। इसके अलावा स्टेडियम में हो रहे पैवेलियन चहारदिवारी निर्माण के बारे में पूछा तो क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि एक करोड 19 हजार की धनराशि प्राप्त हो गई है। कार्य भी जारी है। बैरिया को टाउन एरिया की कार्यवाही भी चल रही है। बैठक में सीएमओ ने ट्रामा सेंटर की प्रगति को बताया। विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया चितबड़ागांव में 132 केवीए सबस्टेशन अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। बैरिया में अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए 13 अप्रैल को डीजी के यहां प्रस्ताव व आकलन भेज दिया गया है। गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य की भी प्रगति जानी। बैठक में सीडीओ के.बालाजी, सहायक निदेशक सूचना एके पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी