एडीएम व एआरटीओ ने किया किराया निर्धारित

बलिया : अपर जिलाधिकारी केपी सिंह व एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने गुरुवार को आपसी सहमति से जनपद में संचा

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 07:28 PM (IST)
एडीएम व एआरटीओ ने किया किराया निर्धारित

बलिया : अपर जिलाधिकारी केपी सिंह व एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने गुरुवार को आपसी सहमति से जनपद में संचालित होने वाले वाहनों का किराया निर्धारित कर दिया है। एआरटीओ पंकज ने बताया कि बलिया-सुखपुरा मार्ग पर बहादुरपुर तक पाच रुपये, हनुमानगंज तक सात, करनई तक नौ तथा सुखपुरा तक तेरह रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह हल्दी मार्ग पर हल्दी तक बीस, बसरिकापुर तक नौ, दुबहर तक आठ तथा श्रीरामपुर चट्टी एवं सहरसपाली तक पाच रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह फेफ ना मार्ग पर माल्देपुर मोड़ तक पाच, सागरपाली तक सात व चितडागाव का 18 रुपया किराया होगा। फेफ ना से चितबडागाव का भाड़ा पाच रुपया होगा। बलिया से मिडढा के भी पाच ही रुपये होगा। बासडीह मार्ग पर बलिया से बासडीह बीस रुपया, बासडीह रोड दस, चिरैयामोड पोखरा सात व शकरपुर टकरसन के लिए पाच रुपया निर्धारित है। एआरटीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित किराए का अनुपालन सभी वाहन स्वामियों द्वारा किया जाएगा। कहा यदि निर्धारित किराये से अधिक वसूले जाने कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो चालकों के साथ वाहन स्वामियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी