ऐशेज स्पो‌र्ट्स ने खिताब पर जमाया कब्जा

आजमगढ़ : सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में स्व. दुर्गावती देवी जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:45 PM (IST)
ऐशेज स्पो‌र्ट्स ने खिताब पर जमाया कब्जा

आजमगढ़ : सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में स्व. दुर्गावती देवी जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऐशेज स्पो‌र्ट्स ने स्टेडियम ब्वायज को नौ रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। 32 गेंदों पर 80 रन बनाने वाले ऐशेज स्पो‌र्ट्स के खिलाड़ी रामप्यारे यादव को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मो. कबीर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रवीन दूबे, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर आकाश पांडेय व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सौरभ श्रीवास्तव को दिया गया।

गुरुवार को सुबह स्टेडियम ब्वायज के कप्तान ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऐशेज स्पो‌र्ट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 135 रन बनाए और स्टेडियम ब्वायज की टीम को 136 रन का लक्ष्य दिया। ऐशेज स्पो‌र्ट्स की तरफ से रामप्यारे यादव ने ताबड़तोड़ 32 गेंदों में 80 रन, यशवंत यादव ने 13 रन, प्रवीण दूबे ने 11 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम ब्वायज की तरफ से गेंदबाजी में यादवेन्द्र सिंह ने तीन विकेट, प्रदीप ने दो विकेट, सौरभ ने दो विकेट, ताहिर, अभिषेक, अतुल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम ब्वायज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 126 रन ही बना सकी। स्टेडियम ब्वायज की तरफ से बल्लेबाजी में अमन श्रीवास्तव ने 38 रन, अभिषेक ने नाबाद 25 रन, सौरभ श्रीवास्तव ने 20 रन बनाए। धर्मेन्द्र यादव ने भी संघर्ष करते हुए 22 रन बनाए। ऐशेज की तरफ से गेंदबाजी में केवल राघवेंद्र ने दो विकेट प्राप्त किए। प्रतियोगिता का समापन दीदारगंज विधानसभा के विधायक आदिल शेख ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मदपुर के ब्लाक प्रमुख विजय यादव भी उपस्थित थे। अवनीश त्रिपाठी, पवन यादव, रतन श्रीवास्तव, अजय यादव, लव यादव, शब्द प्रकाश, अनिल यादव, पवन यादव, स्टेडियम के कोच भानू शर्मा, मिर्जा अली बेग आदि उपस्थित थे। अंत में आयोजक सचिव मुकेश यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी