सदन में उठा टैंकर हादसे का मामला

रसड़ा (बलिया) : रसड़ा नगर के नवीन कृषि मंडी के पास गत 27 सितंबर को टैंकर पलटने व उसमें लगी आग से अब तक

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 07:11 PM (IST)
सदन में उठा टैंकर हादसे का मामला

रसड़ा (बलिया) : रसड़ा नगर के नवीन कृषि मंडी के पास गत 27 सितंबर को टैंकर पलटने व उसमें लगी आग से अब तक 12 मौतों के दर्दनाक हादसे पर 19 नवंबर को नियम 56 अंतर्गत विधान सभा में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने सरकार की तरफ से इनके परिजनों को सहायता देने की जोरदार मांग की। उन्होंने इस हादसे में प्रशासन के विलंब से मौके पर पहुंचने का संदर्भ देते हुए कहा कि मृत सभी 12 भूमिहीन रहे हैं और मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते थे। इन मृतकों के बूढ़े मां-बाप व उनकी पत्‍ि‌नयां आज असहाय अवस्था में पड़ी हुईं हैं। विधायक की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री ने डीएम से संपर्क करने और कोई सहायता दी गई है तो उसकी जानकारी करने के पश्चात तथ्यों के आलोक में मृतकों के परिजनों को सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। विधायक उमाशंकर सिंह ने न्याय पालिका की संरचना में किए जा रहे संशोधन से संबंधित विधेयक का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि इस संशोधन से एक तरफ जहां न्याय पालिका की स्वतंत्रता बाधित होगी वहीं दूसरी तरफ न्यायपालिका पर कार्य पालिका के बढ़ते प्रभाव के कारण आम जनता को न्याय मिलना कठिन हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी