वेतन नहीं मिला तो पांच को प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) : उप्र ग्रामीण पुलिस चौकीदारों का सात माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भारी आर्थिक

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 07:01 PM (IST)
वेतन नहीं मिला तो पांच को प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) : उप्र ग्रामीण पुलिस चौकीदारों का सात माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वेतन न मिलने से उनका दीपावली और छठ का त्योहार फीका रहा। अब तो वे भुखमरी के शिकार भी हो रहे हैं। चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष शारदानंद पासवान ने बताया कि अन्य जनपदों में माह सितंबर में चौकीदारों का वेतन उनके खाते में आ गया जबकि बलिया जनपद के चौकीदारों का आज तक वेतन भुगतान नहीं किया गया। कहा कि यदि वेतन भुगतान चार नवम्बर तक नहीं होता है तो जनपद के समस्त चौकीदार पांच नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी