वाराणसी से 36 घंटे बाद पहुंचा शव

बिल्थरारोड (बलिया): जनपद के रसड़ा कृषि मंडी के समीप हुए भीषण पेट्रोल टैंकर हादसे में झुलसे सुनील गुप्

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:37 PM (IST)
वाराणसी से 36 घंटे बाद पहुंचा शव

बिल्थरारोड (बलिया): जनपद के रसड़ा कृषि मंडी के समीप हुए भीषण पेट्रोल टैंकर हादसे में झुलसे सुनील गुप्ता (25) की इलाज के दौरान हुई मौत के तकरीबन 36 घंटे बाद मंगलवार की देर शाम शव बिल्थरारोड पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। अति गरीब मिलनसार स्वभाव के होने के कारण हर किसी की नजर सुनील की एक झलक पाने को बेताब थी। नगर के तिमुहानी के समीप शास्त्री नगर में सुनील के आवास पर हर एक ने नम आंखों ने उसे अंतिम विदाई दी। देर रात सरयू नदी के तुर्तीपार तट पर पिता धर्मदेव गुप्ता ने अपने इकलौते पुत्र सुनील को मुखाग्नि दी।

सुनील की मौत पर नहीं मनी धनतेरस

पेट्रोल टैंकर हादसे में चाय विक्रेता धर्मदेव गुप्ता के इकलौते बेटे सुनील की मौत पर पूरे मुहल्ले में मंगलवार को धनतेरस नहीं मनाई गई। पूरे मुहल्ले में दीपावली की रौनक भी फीकी ही है। इधर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। नपं चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने सभासदों संग शोकसभा आयोजित कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान सभासद सरदार महेंद्र सिंह, पुनीत गुप्ता, अजय कुमार गुड्डू, राममनोहर गांधी, सुनील टिंकू, प्रेम जायसवाल, अंचल वर्मा, पिक्की वर्मा आदि मौजूद रहे। जनजागरण कल्याण समिति के तहत समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव, रामनगीना शास्त्री, रामअवध यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी