नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत : डीएम

ज्ञानपुर (भदोही): प्रकाश पर्व दीपावली और मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आयोजित शांति समिति की

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:51 PM (IST)
नई परंपरा की नहीं होगी शुरुआत : डीएम

ज्ञानपुर (भदोही): प्रकाश पर्व दीपावली और मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय ने कहा कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बगैर अनुमति पटाखा की दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस भी इस प्रकार के शरारती तत्वों पर नजर रखेगी। पटाखा की दुकान घनी आबादी व बस्ती से दूर पर होनी चाहिए। कहा कि मोहर्रम मातमी का त्योहार है। इसे परंपरागत तरीके से मनाएं। गंगा-जमुनी तहजीब बनाए रखते हुए दोनों त्योहारों को अमन-चयन कायम रखने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। ताजिया के जुलूस के रास्ते चिन्हित है। जो पूर्व में था वही परंपरागत ढंग से रहेगा। उसमें किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्व को देखते हुए सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चौबीस घंटे एम्बुलेंस सेवा रहेगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को हिदायत दी कि जर्जर तार व सड़कों को ठीक करा दिया जाए। साथ ही साफ-सफाई कर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। पुलिस अधीक्षक विक्रमादित्य सचान ने कहा कि पटाखा छोड़ने के पूर्व सावधानी बरतें। कहा कि यदि कहीं भी विवाद है तो उसे समय रहते निस्तारित कर दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रमाशंकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लल्लन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, पूर्व चेयरमैन घनश्याम गुप्ता,सुरेशचंद उपाध्याय, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, बाल मुकुंद कसेरा, ग्राम प्रधान अछवर योगेन्द्र मौर्य, बंशराज यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी