मंदिर निर्माण रोकने पर भड़के बहादुरपुरवासी

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 06:53 PM (IST)
मंदिर निर्माण रोकने पर भड़के बहादुरपुरवासी

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में हनुमान जी की मूर्ति गायब करने व चबूतरा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को पुलिस द्वारा मंदिर निर्माण रोके जाने पर जनता ने प्रशासन विरोधी नारे लगाते जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व मंदिर निर्माण कराने की अनुमति देने की मांग किया।

दो दिन पूर्व रात को दबंगों ने बहादुरपुर चट्टी पर स्थित हनुमान प्रतिमा गायब करने के साथ ही चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं एक गुमटी को भी आग के हवाले कर दिया था। इससे आक्रोशित जनता ने अगले दिन सुबह सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। प्रशासन ने चबूतरे का निर्माण कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद चबूतरे का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। शनिवार को अचानक पुलिस ने जाकर चबूतरे का निर्माण रोक दिया। इससे जनता में उबाल हो गया और लोग प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। वहां पर पत्रक देते हुए जनता ने मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की। बताया कि इस मंदिर का न्यायालय द्वारा प्रमाण भी है। ऐसे में निर्माण कार्य रोकना पूरी तरह से अनुचित है। जनता ने मूर्ति गायब करने व आगजनी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर लाल बचन खरवार, उमेश शर्मा, अजय पांडेय, अजय कुमार प्रजापति, वेद प्रकाश, शिवजी, बंटी चौबे, ददन सिंह, जयशंकर सिंह, अनूप शर्मा, रामनाथ आर्य, राम बचन शर्मा, आलोक कुमार, वीरेंद्र राम, जय प्रकाश, अनूप कुमार शर्मा, दिनेश, संजय खरवार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी