पोल पर दौड़ाया ही नहीं तार, दर्जनों घरों में आपूर्ति ठप

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 07:07 PM (IST)
पोल पर दौड़ाया ही नहीं तार, दर्जनों घरों में आपूर्ति ठप

सुखपुरा (बलिया) : क्षेत्र के सोबईबांध गांव में महीनों से खड़े विद्युत पोलों पर तार नहीं दौड़ाया गया। इसके चलते दर्जनों घरों के लोगों को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा है।

पूर्व सांसद नीरज शेखर की सांसद निधि से स्वीकृत दो लाख 46 हजार रुपये में बोड़िया से सोबईबांध नई बस्ती तक बिजली का पोल तार के साथ लगाना था। कर्मचारियों ने पोल तो लगा दिया लेकिन तार लगाते समय पहले से लगे पोलों से तार उतार कर नए लगे पोलों पर तार दौड़ा दिया और नई बस्ती को कनेक्शन दे दिया। जिन पांच पोलों का तार उतार कर नये पोलों पर लगाया गया उसे व उससे जुड़े उपभोक्ताओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया। उपभोक्ताओं के तमाम प्रयासों के बावजूद पोलों पर तार नहीं दौड़ाया गया। इसके लिए प्रधान प्रतिनिधि छबीला यादव सहित खेदारू यादव, अशोक तिवारी, जयशंकर प्रजापति आदि ने संबंधित अधिकारियों से मिलकर कई बार गुहार भी लगाया लेकिन इनकी व्यथा की तरफ विभाग ने ध्यान नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी