जलमग्न बस्ती की सफाई को ज्ञापन

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 07:05 PM (IST)
जलमग्न बस्ती की सफाई को ज्ञापन

बलिया : क्षेत्र पंचायत हनुमानगंज के ग्रामसभा गोठहुली के लोगों ने गांव में फैले नाले के पानी व गंदगी की सफाई को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि टकरसंड से जीराबस्ती को जोड़ने वाली गांव की सड़क पर तीन-चार फीट तक के गड्ढे बन गए हैं जिसमें लगातार नाले का पानी बहने से उसमें से उठने वाली सड़ांध ने आबादी का जीना मुहाल कर दिया है। गांव के मलिन बस्ती में लोगों के घरों तक में नाले का गंदा पानी फैला हुआ है लेकिन कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे सड़क पर आवागमन बंद हो गया है तो लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो गया है। यही नहीं नाले के पानी के सड़ जाने से हमेशा संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। खासकर बच्चों को लेकर तो और भी भय बना हुआ है। कहा कि अगर प्रशासन तत्काल आबादी को देखते हुए इसका निदान नहीं करती है तो गांव के लोग भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्रामप्रधान शंकर पासवान उर्फ फौजदार, अशोक पासवान, अमित, राजू, मनोज, चितरंजन मिश्र, विनोद कुमार, धनजी ठाकुर, रमाशंकर वर्मा, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी