कल से काली पट्टी बांध करेंगे शिक्षण कार्य

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 06:56 PM (IST)
कल से काली पट्टी बांध करेंगे शिक्षण कार्य

बलिया : टीडी कालेज के प्राध्यापकों ने बायोमैट्रिक प्रणाली का पुरजोर विरोध किया है। साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन की उदासीनता के विरोध में तीन से पांच सितंबर तक काली पट्टी बांध शिक्षण कार्य करने का निर्णय किया है। सोमवार को महाविद्यालय परिसर में हुई बैठक में तय किया गया कि अगर महाविद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो वे छह सितंबर से आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने कहा कि बायोमैट्रिक प्रणाली में ढेरों विसंगतियां हैं। इसके चलते इस प्रणाली का पुरजोर विरोध किया जाएगा। फार्म 16 की अनुपलब्धता पर रोष जताते हुए बैठक में कहा गया कि इसके अभाव में शिक्षक व कर्मचारी आवासीय ऋण नहीं ले पा रहे हैं। वक्ताओं ने प्रवेश परीक्षा 2013-14 व 2014-15 के पारिश्रमिक का भुगतान अब तक न होने पर रोष जताया। कहा कि इस मद में पर्याप्त धनराशि होने के बाद भी भुगतान न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में डॉ.अनुराग भटनागर, डॉ.अखिलेश राय, डा.जैनेंद्र पांडेय, डॉ.अमलदार निहार, डॉ.सूबेदार प्रसाद, रामनरेश यादव, राजेश कुमार सिंह, प्रेमचंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी