मुश्किल से मिली आजादी, मेरे बच्चों रखना संभाल कर

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 06:38 PM (IST)
मुश्किल से मिली आजादी, मेरे बच्चों रखना संभाल कर

बलिया : भारत को स्वतंत्र कराने में अनगिनत आजादी के दीवानों ने बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं । इसे आज सहेज कर रखना हम सबकी व भावी पीढ़ी की एक बड़ी जिम्मेदारी है। बलिया बलिदान दिवस यह संकल्प लेने का दिन है कि हम शहीदों व सेनानियों की मंशा के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव योगदान करेंगे।

उक्त बातें स्वतंत्रता सेनानी राम विचार पांडेय ने कहीं। वह मंगलवार को बापू भवन में बलिया बलिदान दिवस के ऐतिहासिक पर्व पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। अमर सेनानी महानंद मिश्र की पत्‍‌नी राधिका मिश्र ने जंग-ए-आजादी की वीरगाथा के कतिपय अनछुए प्रसंगों के संस्मरण को बड़े रोचक व प्रेरणाप्रद ढंग से सुनाया। जुलूस व माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से प्रभारी जिलाधिकारी सर्वजीत राम, अपर जिलाधिकारी केपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, जिलापूर्ति अधिकारी रामेंद्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, ईओ नगर पालिका संतोष कुमार मिश्र सहित सेनानी राम विचार पांडेय, राधिका मिश्र, पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्त, सपा जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, करीमुल्लाह खां, विनोद तिवारी, सियाराम यादव, शशिकांत चतुर्वेदी, निर्मल उपाध्याय, चंद्रशेखर उपाध्याय, आनंद स्वरूप शुक्ल, डा.अंजनी कुमार पांडेय, केके पाठक, जीतेंद्र राय, जीतेंद्र सिंह, संतोष कुमार पांडेय, शिवकुमार सिंह कौशिकेय, जमाल आलम, राजकुमार पांडेय, किशन प्रताप सिंह, कौशल कुमार पांडेय, रघुपति, सुभाष यादव, कैलाश चौधरी, अजीत पाठक, ब्रजेश पाठक, हरेंद्र गोंड, असरफ आलम, ऊषा सिंह, आदि शामिल थे। अध्यक्षता सेनानी रामविचार पांडेय व संचालन डा.शत्रुघ्न पांडेय ने किया। आयोजन समिति के सचिव व अमर शहीद चित्तू पांडेय के प्रपौत्र विनय कुमार पांडेय ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

स्कूली बच्चों ने भी निकाली प्रभात फेरी

बलिया बलिदान दिवस के कार्यक्रम में सेनानियों के साथ कदमताल करते हुए जिले के भविष्य स्कूली बच्चों ने भी प्रभात फेरी निकाली। राजकीय इंटर कालेज के बालक व राजकीय बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं ने कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग दिया।

संगठनों ने भी किया नमन

बलिया बलिदान दिवस पर अन्य संगठनों ने भी सेनानियों को नमन किया। कुंवर सिंह पीजी कालेज के प्राचार्य डा.अंजनी कुमार सिंह ने वीरवर बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्राम सभा गोठहुली के प्रधान शकर पासवान उर्फ फौजदार ने भी सेनानियों को नमन किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंच इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। वरिष्ठ रंगकर्मी विवेकानंद सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मंगल पांडेय विचार मंच के सैकड़ों सदस्यों ने बलिया बलिदान दिवस के कार्यक्रम में सहभाग किया तथा मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

chat bot
आपका साथी