छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 08:43 PM (IST)
छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का प्रदर्शन

बलिया : सतीश चंद्र कालेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए बुधवार को विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि केवल पिछड़ी जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति मिली है। एससी व सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति अब तक नहीं पहुंच सकी है।

एससी कालेज के छात्रसंघ के पुस्तकालय मंत्री जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्रों का समूह सबसे पहले इसके लिए कालेज में संबंधित लिपिक से मिला। लिपिक का कहना था कि छात्रवृत्ति केवल ओबीसी के छात्रों की ही आई है। शेष छात्रों की नहीं आई है। इसलिए छात्र नेता के नेतृत्व में छात्रों का समूह विकास भवन में समाज कल्याण अधिकारी उपेंद्र सिंह के कार्यालय में पहुंच गए। वहां छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए छात्रवृत्ति न भेजे जाने का कारण जाना। इस पर अधिकारी ने पासवर्ड लाक होने की बात बताई। छात्रनेताओं ने इसका निराकरण पूछा तो अधिकारी जबाब देने से कतराते रहे। इस पर छात्र छात्रवृत्ति नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाने लगाने लगे। इस मौके पर चंदन मिश्रा, निशांत, हलचल, दरोगा, धर्मेद्र, सिम्पल, कन्हैया, अजय तिवारी, रोहित चौबे आदि छात्र नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी