रैबिज इंजेक्शन के नाम पर मरीज से वसूले 100 रुपये

सुखपुरा (बलिया) सरकार लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 04:49 PM (IST)
रैबिज इंजेक्शन के नाम पर मरीज से वसूले 100 रुपये
रैबिज इंजेक्शन के नाम पर मरीज से वसूले 100 रुपये

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : सरकार लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों का शोषण बदस्तूर जारी है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मरीज पैसा कमाने की मशीन बन चुके हैं। शनिवार को कस्बे की एक पीड़िता भी इनके आर्थिक शोषण का शिकार बन गई। कस्बे की गुड्डन सिंह पत्नी मन्नू सिंह को कुत्ते ने काट दिया। इंजेक्शन लगाने वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंची, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यहां रैबिज का इंजेक्शन नहीं है। बाहर से खरीद कर मंगाना पड़ेगा। इसके लिए 100 रुपये दीजिए और एक सूई भी बाहर से ही मंगवा लीजिए। पीड़िता ने 100 रुपये दिया और सूई भी बाहर से खरीद कर मंगवाया। तब फार्मासिस्ट ने अपने ही स्टॉक से इंजेक्शन लगा दिया। इसकी शिकायत गुड्डन सिंह ने जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से करनी चाही तो फार्मासिस्ट उस महिला को उनके यहां जाने नहीं दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रैबिज का इंजेक्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है और उसे निश्शुल्क लगाना है। पीड़ित ने दोषी व्यक्ति को के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी