चोरी की 10 बाइक बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सिकन्दरपुर (बलिया) पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध रोकथाम अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सिकन्दरपुर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस ने तीन तमंचा पांच कारतूस दो अदद मोबाइल 3000 नगद व 10 चोरी की बाइक भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 10:19 PM (IST)
चोरी की 10 बाइक बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार
चोरी की 10 बाइक बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया) : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध रोकथाम अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सिकन्दरपुर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस ने तीन तमंचा, पांच कारतूस, दो अदद मोबाइल, 3000 नगद व 10 चोरी की बाइक भी बरामद की। सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की सुबह विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन अंतर्राज्यीय अपराधी खरीद दरौली पीपा पुल के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने के बाद मंगलवार की देर शाम पुलिस ने घेराबंदी कर दी। वहां पहले से तीन व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े थे, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो अदद तमंचा 315 बोर व तीन कारतूस, एक अदद तमंचा, 12 बोर व दो कारतूस बरामद हुआ।

कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे चोरी की बाइक बिहार ले जाकर बेचते हैं। इनकी निशानदेही पर अगल-बगल झाड़ियों से चोरी की 10 बाइकों को बरामद किया गया। बरामद बाइकों में एक तहसील कैंपस से व एक सेंट्रल बैंक सिकन्दरपुर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई है। युवक चोरी की बाइकों को ले जाकर बिहार में बेच देते थे। अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। इनके ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के जिन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैश् उनमें विकास कुमार राय पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार राय निवासी सिसोटार थाना सिकन्दरपुर बिजय चौबे पुत्र हरिहर चौबे निवासी शाहपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार कैलाश गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता निवासी सिसोटार थाना सिकन्दरपुर शामिल हैं। इन्हें गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमरजीत यादव के अलावा हमराही भानु पांडेय, लव चौधरी, प्रभाकर यादव, गोबिन्द मोर्य, आशीष यादव, दुर्गा दत्त राय, मनोज यादव, रणजीत यादव व अच्छेलाल आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी