युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, हत्या की आशंका

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव परिवार के सदस्य पर ही हत्या करने का संदेह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:07 AM (IST)
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, हत्या की आशंका
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, हत्या की आशंका

संसू, जमुनहा(श्रावस्ती) : सोनवा थाना क्षेत्र के शाहपुर कठौतिया गांव में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा में युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिवार का ही एक सदस्य शक के दायरे में है।

शाहपुर कठौतिया गांव निवासी राम मनोहर शनिवार रात भोजन के बाद आंगन में पड़ी चारपाई पर सो गए थे। बगल में दूसरी चारपाई पर उनकी पत्नी सुषमा सो रही थीं। रात में पत्नी की नींद खुली तो देखा कि पति का शव घर से बाहर निकलने वाली गलियारे में पड़ा था। इसकी सूचना गांव में ही दूसरे घर पर रह रहे मृतक के पिता व भाईयों को दी गई। पिता हीरालाल ने मोबाइल फोन से पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया। सोनवा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह व लक्ष्मननगर चौकी प्रभारी दिवाकर तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। माता-पिता ने भी परिवार के ही सदस्य पर हत्या की आशंका जताई है। सोनवा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपित पुलिस से भाग कर बच नहीं पाएगा।

chat bot
आपका साथी