महिला नसबंदी में मिहीपुरावा को प्रथम, शिवपुर को दूसरा स्थान

2श्रद्वद्गठ्ठ ठ्ठड्डह्यढ्डड्डठ्ठस्त्रद्ब ठ्ठद्ग2ह्य ढ्डड्डद्धह्मड्डद्बष्द्ध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:08 AM (IST)
महिला नसबंदी में मिहीपुरावा को प्रथम, शिवपुर को दूसरा स्थान
महिला नसबंदी में मिहीपुरावा को प्रथम, शिवपुर को दूसरा स्थान

संसू, बहराइच : जिले में बढ़ रहे जन्मदर पर अंकुश लगाने के लिए परिवार नियोजन की जिम्मेदारी आधी आबादी उठा रही है। जिले में मिहीपुरवा ब्लॉक को पहला स्थान मिला है, शिवपुर ब्लॉक को महिला नसबंदी में दूसरा स्थान मिला है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह ने दी।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. नलिन राजा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है। मंगलवार को आयोजित नसबंदी शिविर में बारिश के बीच 13 महिलाओं ने परिवार नियोजन अपनाया। उन्होंने बताया कि चार महिलाओं की गर्भवती होने के कारण नसबंदी नहीं हो सकी। अब तक 128 महिलाओं की नसबंदी कर शिवपुर ब्लॉक जिले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। नसबंदी के बाद सभी लाभार्थियों को एंबुलेंस को उनके घर पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी