न जाने कब दौड़ेगी छुक-छुक रेल

बहराइच : बहराइच-गोंडा रेल प्रखंड पर मीटरगेज लाइनों को उखाड़कर ब्राडगेज लाइन बिछाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:56 PM (IST)
न जाने कब दौड़ेगी छुक-छुक रेल
न जाने कब दौड़ेगी छुक-छुक रेल

बहराइच : बहराइच-गोंडा रेल प्रखंड पर मीटरगेज लाइनों को उखाड़कर ब्राडगेज लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद भी जनता के उम्मीदों की रेल पटरी पर नहीं दौड़ सकी है। करोड़ों की लागत से बड़ी लाइन रेल मार्ग को परिवर्तित कर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने की निर्धारित तिथि बीस माह पहले ही बीत चुकी है। प्लेटफार्म तैयार है। रेल पटरियां भी बिछ चुकी हैं। कहने को तो ट्रायल भी हो चुका है। कई बार डीआरएम समेत अन्य रेल अधिकारियों ने निरीक्षण कर जल्द ही गोंडा-बहराइच मार्ग पर ट्रेनों के संचालन की भी बात कही, इसके बाद भी हालत जस के तस हैं। चर्चा थी कि नवरात्र से ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा, लेकिन दीपावली करीब आने के बाद भी ट्रेनों का संचालन अधर में है। जिले के लोगों के लिए एक बड़ा सवाल है कि आखिर कब चलेगी उनकी उम्मीदों की रेल।

बहराइच से गोंडा 60.34 किमी की लंबाई में मीटरगेज लाइनों को उखाड़ कर ब्राडगेज लाइन बिछाए जाने का कार्य पूरा हो चुका है। बहराइच-गोंडा के बीच ब्राडगेज लाइन बिछाए जाने को लेकर 241.74 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इस धनराशि से बहराइच, चिलवरिया, पयागपुर, विशेश्वरगंज, बनगाई, गंगाधाम व योगेंद्र धाम पर प्लेटफार्म उच्चीकरण व अन्य यात्री सुविधाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ पांच बड़े व 32 छोटे पुलों का निर्माण भी किया जा चुका है। तेजी से शुरू हुए कार्य को देखकर जिलेवासियों को लगा था कि निश्चित तारीख पर बहराइच-गोंडा के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। निर्धारित तारीख बीतने के बाद भी कई महीनों से लाखों की आबादी को बड़ी लाइन के ट्रेनों में सफर करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में बहराइच रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ प्लेटफार्म निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। ऐसे में इस रूट पर 2018 में भी ट्रेनों का संचालन सपना सरीखा लग रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने बताया कि सभी निरीक्षण के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी