भयमुक्त हो मतदाता डालें वोट : डीएम

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 12:34 AM (IST)
भयमुक्त हो मतदाता डालें वोट : डीएम

बहराइच : जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से चित्तौरा, नानपारा, रुपईडीहा व मिहींपुरवा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में भयमुक्त होकर मतदान की अपील की। दबंगों द्वारा धमकी दिए जाने की सूचना उच्चाधिकारियों को तुरंत देने को कहा गया।

शुक्रवार को डीएम व एसपी ने प्राथमिक विद्यालय अमीनपुर नगरौर, चिलवरिया, झाला तरहर, रुकनापुर, कोट पयागपुर, प्रावि अलीनगर खुर्द, अमवा मौलवी, जमदान, भगहर प्रथम, होलिया, पूमावि बाबागंज, रामजानकी इंका साकेत नगर रुपईडीहा, नेहरू स्मारक इंका रुपईडीहा, मतदान केंद्र क्षेपं कार्यालय मिहींपुरवा व सर्वोदय इंका मिहींपुरवा का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की स्थिति देखने के बाद मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सात मई को होने वाले मतदान के लिए भयमुक्त होकर वोट डालें। उन्होंने लोगों से पूछा कि कोई भी व्यक्ति उन पर मतदान किसी विशेष प्रत्याशी को करने का दबाव तो नहीं बना रहा है। शराब व रुपये देकर वोट तो नहीं मांगे जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी मतदाता पर्ची वितरण में कोताही न बरतें। निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसीलों के एसडीएम, थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

मतदान के लिए तैयार हो रही स्टेशनरी

बहराइच : कृषि भवन में मतदान के लिए 52 सामग्री के थैले तैयार किए जा रहे हैं। 2800 थैले बनाए जाएंगे। इन्हें द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के बाद पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी प्रथम को सौंप दिया जाएगा। इन थैलों में बूथवार निर्वाचक नामावली, लिफाफे, लाख, गोंद सहित 52 सामग्रियां रखी गई हैं। इस कार्य के 25 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है।

जिले में पहुंचे प्रेक्षक

बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बहराइच (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए नामित प्रेक्षक आईएएस राजेंद्र सिंह जिले में पहुंच गए हैं। वे 2002 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। श्री सिंह लोनिवि निरीक्षण भवन में ठहरे हैं। कोई भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल का प्रतिनिधि अपराह्न 4 से 5 बजे के बीच उनके मुलाकात कर सकता है। उनके मोबाइल नंबर 09406543450 पर चुनाव के संबंध में अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी