विशेष अभियान में 265 दिव्यांग बने वोटर

बहराइच : शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के के तहत विधान सभा निर्वाचन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:05 PM (IST)
विशेष अभियान में 265 दिव्यांग बने वोटर
विशेष अभियान में 265 दिव्यांग बने वोटर

बहराइच : शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के के तहत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 265 दिव्यांगजनों ने आवेदन फार्म भरें। इनमें अधिकांश नाम में त्रुटियों को दूर करने के लिए फार्म भरें।

जिले के सभी बूथों पर दिव्यांगजन व महिलाओं के दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल आफिसर को कड़े निर्देश दिए गए थें। निर्धारित समय पर बीएलओ के पहुंचने के लिए एडीएम की ओर से मानीट¨रग टीम भी लगाई गई थी। इस दौरान 265 दिव्यांगजनों की ओर से मतदाता सूची व फार्म-6, 7, 8 व 8ए भरे गए।

chat bot
आपका साथी