अव्यवस्था में केंद्र व्यवस्थापक हटे

जासं, बहराइच : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की मंगलवार से मुख्य परीक्षाएं शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:17 PM (IST)
अव्यवस्था में केंद्र व्यवस्थापक हटे
अव्यवस्था में केंद्र व्यवस्थापक हटे

जासं, बहराइच : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की मंगलवार से मुख्य परीक्षाएं शुरू हो गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के ¨हदी विषय की परीक्षा को 7082 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटर ¨हदी विषय में 600 से अधिक परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सख्ती दिखी। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। कैसरगंज के मौलवी अयाज इंटर कॉलेज में परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीआइओएस की जांच में केंद्र पर अव्यवस्था मिली। कक्ष निरीक्षक बात करते हुए पाए गए। केंद्र व्यवस्थापक ओम प्रकाश गुप्ता को हटा दिया गया है। अवधेश कुमार ¨सह को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल ¨हदी विषय में 36480 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। इनमें 28745 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 7082 परीक्षार्थी निर्धारित समय तक केंद्र पर नहीं पहुंचे। मुख्य परीक्षा को लेकर सचल दस्ता भ्रमणशील रहा। सीमावर्ती क्षेत्रों में सभी केंद्रों पर दस्ते ने औचक छापामारी कर परीक्षा का जायजा लिया। दूसरी पाली में इंटर ¨हदी विषय की परीक्षा में 24931 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इंटर में भी 600 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। फूलबक्श ¨सह इंटर कॉलेज हुजूरपुर में हाईस्कूल में 32 व इंटर में 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। सीसी कैमरे व वॉयस रिकार्डर की निगरानी में हो रही परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बना रहे हैं। अब तक 9000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं। कई केंद्र व्यवस्थापक रडार पर, जल्द होगी कार्रवाई

कई परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। इन केंद्रों पर नकल कराने व उपकरणों से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत लगातार डीआइओएस को मिल रही है। जल्द ही इन केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को हटाने व कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी