पीएम का सवाल किसी और से पर जवाब दे रही थी रेशमा

बहराइच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी रेशमा की प्रधानमंत्री से सीधी बात की तैयारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:49 PM (IST)
पीएम का सवाल किसी और से पर जवाब दे रही थी रेशमा
पीएम का सवाल किसी और से पर जवाब दे रही थी रेशमा

बहराइच : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी रेशमा की प्रधानमंत्री से सीधी बात की तैयारियां मंगलवार देर शाम तक पूरी हो चुकी थीं। बस बुधवार को पीएमओ से लिक मिलने की देरी थी। रात करीब 12 बजे पीएमओ ने रेशमा से पीएम की सीधी बात कार्यक्रम को रद कर दिया। इसके बाद रेशमा को एनआइसी बुलाया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुरू हुआ। पीएम ने वर्चुअल वार्ता माध्यम से सवाल किसी और से पर उसका जवाब दर्शक दीर्घा में बैठी रेशमा दे रही थी। प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों के एक-एक लाभार्थी से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम तीन दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्धारित किया गया था। बहराइच के ग्राम अलीनगर नगरौर के ललहा मजरा की रेशमा का चयन किया गया था। अचानक कार्यक्रम रद होने से रेशमा समेत 11 लाभार्थियों को एनआइसी बुलाया गया। वर्चुअल के माध्यम से पीएम ने संवाद किया, लेकिन बहराइच की बारी नहीं आई। बावजूद इसके, रेशमा पीएम के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रही थी। पीएम के सवाल व रेशमा के जवाब का कुछ इस तरह अंदाज रहा..।

एनआइसी में वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम के दूसरों से किए जा रहे सवाल पर रेशमा ने कुछ इस तरह बात रखी। रेशमा की बातों को सुनकर मौजूद सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी शंभु कुमार, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह पहले अवाक रहे, फिर चुपचाप सुनते रहे। पीएम- नमस्कार रेशमा- नमस्ते सर पीएम- आपने पक्के घर का सपना देखा था? रेशमा- नाहीं साहब पीएम- अब तो सपना पूरा होने जा रहा है, कच्चे मकान में क्या दिक्कतें आती थीं? रेशमा- बहुत परेशानी होत रही। बरसत रहा तो घर मा पानी भर जात रहा। पीएम- अब तो पक्का मकान बन जाएगा, तो मेहमानों के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाना पड़ेगा। रेशमा- हां सर, खिलाएंगे। पीएम- सहायता मिल रही है, कितना पैसा मिलेगा? रेशमा- हां, एक लाख बीस हजार मिलेगा। पीएम- पूरा मिलेगा, पक्का विश्वास है। रेशमा- हां पीएम- आपके गांव में पानी का क्या हाल है? रेशमा- घर मा नल लाग है, वहिकै पानी पिया जात है।

chat bot
आपका साथी