तैयारियां पूरी, आज से रुपईडीहा और मैलानी रूट पर दौडेंगी ट्रेनें

बहराइच मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर करीब 13 माह से बंद ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। रेलवे ने तैयारियां पूरी करने के साथ स्टेशनों की साफ-सफाई से लेकर पटरियों की जांच प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:10 PM (IST)
तैयारियां पूरी, आज से रुपईडीहा  और मैलानी रूट पर दौडेंगी ट्रेनें
तैयारियां पूरी, आज से रुपईडीहा और मैलानी रूट पर दौडेंगी ट्रेनें

बहराइच : मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर करीब 13 माह से बंद ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। रेलवे ने तैयारियां पूरी करने के साथ स्टेशनों की साफ-सफाई से लेकर पटरियों की जांच प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है।

कोरोना के चलते 16 फरवरी 2020 से मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इससे व्यापारी से लेकर मजदूर व आमजन परेशान थे। काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिर रविवार से इस रेल प्रखंड की सूनी पटरियों पर फिर ट्रेनों के दौड़ने की आवाज सुनाई देगी। ---- बहराइच, मैलानी और रुपईडीहा से ट्रेनों के चलने का समय

बहराइच : मैलानी से बहराइच के लिए चलने वाली 05356 विशेष अनारक्षित ट्रेन सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर शाम छह बजकर 30 मिनट पर बहराइच पहुंचेगी। बहराइच से मैलानी जाने के लिए ट्रेन 05355 सुबह साढ़े आठ बजे प्रस्थान कर शाम चार बजकर 30 मिनट पर मैलानी पहुंचेगी। इसी तरह 05357 बहराइच से नेपालगंज रोड जाने वाली अनारक्षित एक्सप्रेस आठ मार्च सुबह छह बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 9.30 मिनट पर पहुंचेगी। 05358 नेपालगंज रोड चलने वाली ट्रेन नेपालगंज रोड से दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर 5.30 बजे बहराइच पहुंचेगी। इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ व एसएलआर/डी के दो कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे। -----इनसेट-------- ट्रेनों के संचालन को लेकर पटरियों व सिग्नल सिस्टम को पूरी तरह जांच परख लिया गया है। प्रखंड पर ट्रेनों के संचालन में कोई व्यवधान नहीं है। -चंदनमणि त्रिपाठी, रेलवे यातायात निरीक्षक

chat bot
आपका साथी