टोल टैक्स के नाम पर वाहन स्वामियों से हो रही लूट

जासं, बहराइच: जिले में पंजीकृत वाहनों के टोल टैक्स पर 50 फीसद की छूट का शासनादेश है,

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:32 PM (IST)
टोल टैक्स के नाम पर वाहन स्वामियों से हो रही लूट
टोल टैक्स के नाम पर वाहन स्वामियों से हो रही लूट

जासं, बहराइच: जिले में पंजीकृत वाहनों के टोल टैक्स पर 50 फीसद की छूट का शासनादेश है, लेकिन बहराइच -लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज के पास स्थित टोल प्लॉजा के ठेकेदार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के शासनादेशों को दरकिनार कर वाहन स्वामियों से पूरा टैक्स वसूलकर अपनी झोली भर रहे हैं। चालकों को दी जा रही पर्ची भी फर्जी है। इससे जहां सरकार को हर माह लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है वहीं अवैध उगाही के विरोध पर टोल कर्मी मारपीट पर अमादा हो रहे हैं।

भारत सरकार की ओर से बहराइच-लखनऊ हाईवे के ऐनी अलहिया गांव के पास स्थित टोल प्लॉजा पर पथकर वसूली के लिए हरियाणा की स्कॉई लॉक इंफ्रा इंजीनिय¨रग प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया गया है। हाईवे से गुजरने वाले माल व सवारी वाहनों पर पड़ने वाले टैक्स की दरें निर्धारित हैं। इसमें जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत वाहनों पर टैक्स के 50 फीसदी रियायती का शासनादेश जारी किया गया है। केंद्र सरकार के राजपत्र के नियम नौ के उपनियम तीन में इस बात का स्पष्ट आदेश अंकित है। इसके बाद भी पंजीकृत वाहनों से पूरा टैक्स जबरन वसूला जा रहा है। रियायती दर से 95 फीसद वाहन स्वामी अनजान हैं ही प्रशासनिक अधिकारी भी बेपरवाह हैं। इसका फायदा इन दिनों टोल टैक्स ठेकेदार बखूबी उठा रहे हैं। नॉन कामर्शियल का 245 मासिक पास

प्राधिकरण की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक नॉन कामर्शियल वाहनों पर मासिक पास के लिए सिर्फ 245 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। नियमों की जानकारी के लिए टोल ठेकेदार की ओर से पट्टिका लगाई जानी चाहिए थी, लेकिन टोल पर चालकों की जानकारी के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। श्रेणीवार टैक्स पर नजर -कार,जीप व वैन पर 15 रुपये

-डीसीएम पर 25 रुपये

-बस,ट्रक पर 55 रुपये

-तीन एक्सेल वाहनों पर 60 रुपये

-छह एक्सेल वाहनों पर 90 रुपये इनसेट

जिले में पंजीकृत कामर्शियल वाहनों का रियायत दी जा रही है। नॉन कामर्शियल वाहनों पर पूरा टैक्स वसूलने का आदेश मिला है।

-कप्तान ¨सह, टोल मैनेजर, ऐनी ऐलिहा टोल टैक्स

chat bot
आपका साथी