ट्रक कटवाकर बेचने वाले तीन गिरफ्तार

ट्रक कटवाकर बेंचने वाले तीन लोग ट्रक सहित गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2022 12:31 AM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2022 12:31 AM (IST)
ट्रक कटवाकर बेचने वाले तीन गिरफ्तार
ट्रक कटवाकर बेचने वाले तीन गिरफ्तार

ट्रक कटवाकर बेचने वाले तीन गिरफ्तार

संसू, नानपारा (बहराइच): इमाम धर्मकांटा से गायब ट्रक कटी हुई हालत में बघौली जंगल से पुलिस ने बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लखीमपुर के मूडतारा निवासी चालक नरसिंह ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को वह ट्रक इमाम धर्मकांटा पर खल्लासी जसवीर सिंह निवासी सिक्खनपुरवा बांके नेपाल की जिम्मेदारी पर छोड़ कर घर चला गया था। सात दिन बाद आने पर ट्रक व खलासी गायब थे। खोजबीन के बाद खलासी मिला और ट्रक नेपाल में बताया। कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक धनन्जय तिवारी को सौंपी। अभियुक्तों ने ट्रक को बघौली जंगल में छिपा रखा था। मौके से ट्रक के कटे हिस्से व 82850 रुपये नकद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में जसवीर सिंह निवासी सिक्खनपुरवा नेपाल, सुखदेव सिंह निवासी जुड़ा कोतवाली नानपारा व अमरीक सिंह निवासी डिहवा कोतवाली नानपारा शामिल हैं। ताला तोड़कर पंचायत भवन से हजारों की चोरी जरवल(बहराइच) : ग्राम पंचायत जरवल देहात में गुरुवार रात पंचायत भवन का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान अनीसा बानो ने खंड विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए पुलिस को तहरीर दी। पंचायत सहायक उजमा खातून सुबह जब पंचायत भवन कार्यालय पहुंची तो फर्श पर सामान बिखरा पड़ा मिला। कंप्यूटर, बिजली के उपकरण पंखे, प्रिंटर कक्ष से गायब मिला। पुलिस चौकी प्रभारी आरएस यादव ने बताया कि जल्द ही चोरी का राजफाश कर लिया जाएगा। बाइक चोरी में दो गिरफ्तार नानपारा : प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक भुद्दूर वर्मा, मुख्य आरक्षी सुनील यादव, अजय यादव, शैलेंद्र सोलंकी, अजय सिंह ने घेराबंदी बाइक चोरी के आरोपित मोहम्मद कयूम निवासी बहोरिकापुर इमामगंज खैरीघाट, मोहम्मद जाहिद कुरैशी बसंतापुर इमामगंज को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय भेज दिया गया। मथुरा नहर के पास से अबरार उर्फ इब्राहिम निवासी लीलापारा मटेरा को चोरी की दो भैंस के साथ उपनिरीक्षक संजय कुमार, आरक्षी नवीन पांडे व रवि कुमार ने गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी