पुलिस ने पीड़िता के पति का कर दिया चालान

थाना आने वाले पीड़ित को न्याय मिलना तो दूर पुलिस ने उसे ही जेल भेज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 11:34 PM (IST)
पुलिस ने पीड़िता के पति का कर दिया चालान
पुलिस ने पीड़िता के पति का कर दिया चालान

संसू, फखरपुर (बहराइच) : थाना आने वाले पीड़ित को न्याय मिलना तो दूर पुलिस ने उसे ही जेल भेज दिया। मामला चार दिन पहले का है। विवाहिता अपने पति की गैरमौजूदगी में घर में बच्चों के साथ सो रही थी। गांव का एक युवक दीवार फांद कर कमरे में घुस गया। विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता ने शोर मचाया तो आरोपी ने मारपीट की। इस बीच पड़ोसियों व घरवालों के आ जाने पर भाग निकला।

पीड़िता ने बीते शुक्रवार को थाना आकर आरोपी के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया। पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन तक पुलिस मामले को दबाए रही। मंगलवार को आरोपी के साथ उसके पति का भी शांतिभंग में चालान कर दिया। एसओ फखरपुर श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर दोनों का शांतिभंग में चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी