आखिर अपने आसन पर कब विराजेंगे भगवान!

महसी/ बौंडी (बहराइच) : मंगलवार की रात देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेड़नापुर स्थित राजघर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:59 PM (IST)
आखिर अपने आसन पर कब विराजेंगे भगवान!
आखिर अपने आसन पर कब विराजेंगे भगवान!

महसी/ बौंडी (बहराइच) : मंगलवार की रात देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेड़नापुर स्थित राजघराने के ठाकुरद्वारा मंदिर से चोर अष्टधातु के लक्ष्मण भगवान की करोड़ों की मूर्ति चुरा ले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से मूर्ति चोरों का गिरोह सक्रिय है। मूर्ति चोर एक के बाद एक मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। फिलहाल मूर्ति चोर आखिर कब पुलिस के शिकंजे में होंगे और भगवान अपने आसन पर विराजमान होंगे? यह एक सवाल लोगों के दिमाग में कौंध रहा है। चोरी गई मूर्तियों का विवरण 20/21 नवंबर 2013 की रात बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर के डीहा गांव स्थित काली मंदिर से मां दुर्गा की पंच धात की मूर्ति चोर उठा ले गए। डाग स्क्वायड दस्ते ने भी पड़ताल की पर कोई पता नहीं चल सका। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मामले पर पर्दा डाल दिया। 13 जनवरी 2003 को बौंडी थाने से चंद कदम दूर राधा कृष्ण मंदिर से भगवान कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोर उठा ले गए। डाग स्क्वायड के साथ ¨फगर ¨प्रट दस्ते को भी बुलाया गया पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वर्ष 2007 में बैरिया गांव स्थित भठियारी बाबा मंदिर से चोर राम लक्ष्मण सीता की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ले गए, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका। वर्ष 2005 में बौंडी थाना क्षेत्र के के केला गांव स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से नर¨सह भगवान की मूर्ति चोर उठा ले गए। पुलिस ने कई दिनों तक जांच पड़ताल की पर अब तक चोरों का सुराग नहीं लग सका। वर्ष 2004 में बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी कस्बा स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर भगवान राम लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति उठा ले गए। इस घटना में पुलिस ने कई दिनों तक जांच-पड़ताल की पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। आखिरकार पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठ गई।

फिलहाल यह चंद घटनाएं एक बानगी हैं। घटना के बाद जांच पड़ताल शुरू होती है व कोई सुराग न मिलने पर फाइल बंद हो जाती है। मूर्ति चोर बड़ी साफगोई से मंदिरों को अपना निशाना बनाकर मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मूर्ति चोरों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं। देहात कोतवाल आरपी सोनकर ने बताया की जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना के खुलासे के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी