कतर्नियाघाट में टस्कर हाथी को देख रोमांचित हुए पर्यटक

बहराइच) : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के नावघाट के पास टस्कर हाथी आ पहुंचा, जिससे जंगल में घूमने आए प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 11:35 PM (IST)
कतर्नियाघाट में टस्कर हाथी को देख रोमांचित हुए पर्यटक
कतर्नियाघाट में टस्कर हाथी को देख रोमांचित हुए पर्यटक

बहराइच) : कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के नावघाट के पास टस्कर हाथी आ पहुंचा, जिससे जंगल में घूमने आए पर्यटक देखकर प्रफुल्लित हो उठे। अचानक टस्कर हाथी को देखकर वहां पर मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरों में हाथी की तस्वीरें कैद की। गेरुआ नदी में लगभग तीन घंटे तक हाथी की मौजूदगी रही। इसके बाद वह टहलते हुए जंगल की ओर चला गया।

डीएफओ जीपी ¨सह ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के नावघाट के समीप अचानक टस्कर हाथी के दस्तक से पर्यटक रोमांचित हो उठे। उन्होंने बताया कि जंगल की सैर करने आए पर्यटकों ने करीब से हाथी को देखने का प्रयास करने लगे। सुरक्षा के ²ष्टिगत वन कर्मियों द्वारा उन्हें उचित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई। तकरीबन तीन घंटे तक नावघाट पर टस्कर हाथी मौजूद रहा। हाथी द्वारा सूंड़ में पानी भरकर फेंके जाने वाले फव्वारे को देखकर सभी गदगद थे। उन्होंने बताया कि नेपाल राष्ट्र के खाता कारीडोर जंगल से हाथियों का झुंड कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के भरथापुर व आसपास के इलाकों में अपना डेरा जमाए रहता था, लेकिन पहली बार देखा गया कि टस्कर हाथी नावघाट के काफी करीब तक आ गया।

chat bot
आपका साथी