एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू का धरना समाप्त

कैसरगंज (बहराइच) : पांच दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर कैसरगंज तहसील परिसर में भाकिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 10:53 PM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू का धरना समाप्त
एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू का धरना समाप्त

कैसरगंज (बहराइच) : पांच दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर कैसरगंज तहसील परिसर में भाकियू का चल रहा अनिश्चित कालीन धरना एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।

गुरूवार शाम एसडीएम पंकज कुमार ने भाकियू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा को वार्ता के लिए बुलाया। जिला अध्यक्ष वर्मा महासचिव मोहनलाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सदानंद यादव, ब्लॉक प्रभारी ²गराज यादव,व शिव प्रसाद सोनी के साथ एसडीएम कार्यालय में पहुँचे। एसडीएम ने ¨वदुवार उनकी माँगों पर बातचीत की । कुछ मांगो का तत्काल निस्तारण भी किया। एसडीएम ने भाकियू जिलाध्यक्ष वर्मा को लिखित रूप से आश्वासन दिया कि राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि छुट्टा जानवरों की समस्या को देखते हुए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन कराया जा रहा है । अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलेगी तो तत्काल कड़ी कार्रवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर जहां भी अतिक्रमण है उसके लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद अगर सार्वजनिक भूमि पर किसी तरह का अतिक्रमण पाया गया तो तत्काल प्रभाव से उसे हटवाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाही की जाएगी। इन सभी आश्वासनों के बाद धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर तहसीलदार प्रभाष कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी