टायर फटने से पलटी कार, सात घायल

संसू बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र के बहराइच- लखनऊ हाईवे के कीर्तनपुर के पास बुधवार की सुबह टायर फट जाने से चलती कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खड्ढ में पलट गई। इसमें सवार सात लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 11:02 PM (IST)
टायर फटने से पलटी कार, सात घायल
टायर फटने से पलटी कार, सात घायल

संसू, बहराइच : कोतवाली देहात क्षेत्र के बहराइच- लखनऊ हाईवे के कीर्तनपुर के पास बुधवार की सुबह टायर फट जाने से चलती कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खड्ड में पलट गई। इसमें सवार सात लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।

कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला छोटी बाजार निवासी ताबिश (32), नसरीन (3), जोया (20), अल्बीरा (15), शम्शजहां (60) व फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसुरामपुरवा निवासी किस्मतजहां (30) व बलरामपुर जिले के ग्राम गोड़रहवा निवासी चांद (25) कार से लखनऊ जा रहे थे। कीर्तनपुर के पास कार के अगले पहिया का टायर फट गया। कार की गति तेज होने से चालक कार से संतुलन खो बैठा। कार हाईवे से नीचे पलटा खाते हुए खड्ड में चली गई। वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर हाईवे से गुजर रहे लोग रुके। कार से लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि घायलों की हालत ठीक है।

chat bot
आपका साथी