मतदाता जागरूकता बैठक से गायब रहे एसडीएम

बहराइच : कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम माला श्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:00 PM (IST)
मतदाता जागरूकता बैठक से गायब रहे एसडीएम
मतदाता जागरूकता बैठक से गायब रहे एसडीएम

बहराइच : कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम माला श्रीवास्तव ने की। इस दौरान पयागपुर व नानपारा एसडीएम के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। बैठक में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी ने डीआइओएस को निर्देश दिया कि सभी इंटर कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लब गठित कराया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने में छात्र-छात्राएं अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं से मतदान के दौरान नि:शक्त व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वालेंटियर्स की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। शिक्षण संस्थाएं मतदाता साक्षरता के लिए निबंध लेखन, खेलकूद, वाद-विवाद, पें¨टग, नाटक आदि का आयोजन करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत भी कराया जाए। मतदाता साक्षरता के लिए सभी शिक्षण संस्थाएं अभिनव प्रयोग भी कर सकते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। इस मौके पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारी व महाविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी