79.418 लाख पौधे रोप जिले में बिखेरी जाएगी हरियाली

एक से सात जुलाई तक मनाया जाएगा वन महोत्सव कृषि उद्यान पंचायतीराज समेत कई विभाग करेंगे पौधारोपण 28 लाख पौधारोपण ग्राम्य विकास विभाग के जिम्मे 24 लाख पौध वन विभाग को लगाने की जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 10:46 PM (IST)
79.418 लाख पौधे रोप जिले में बिखेरी जाएगी हरियाली
79.418 लाख पौधे रोप जिले में बिखेरी जाएगी हरियाली

बहराइच: अब वह दिन दूर नहीं, जब जिले में हरियाली बिखेरने का अभियान छेड़ा जाएगा। जिले में 69.418 लाख पौधे आगामी 15 अगस्त तक रोपे जाएंगे। पौधारोपण के लिए विभाग वार जिम्मेदारियां तय की गई हैं।

वन विभाग एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन करेगा। इस दौरान पांच जुलाई को विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद छह व सात जुलाई तथा 15 अगस्त को पौधारोपण का वृहद अभियान चलाया जाएगा। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि एक जुलाई को वन महोत्सव की शुरुआत समारोहपूर्वक की जाएगी। इस महोत्सव की शुरुआत के पहले 34.80 लाख पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है। पौधारोपण के दौरान वन विभाग को 24 लाख 36 हजार 700 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि अन्य विभाग 45 लाख 5100 पौध लगाएंगे। इसमें सर्वाधिक पौधारोपण ग्राम विकास विभाग करेगा, जिसे 28 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य दिया गया है। कृषि विभाग को 7.80 लाख एवं उद्यान विभाग को 3.90 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। उद्यान विभाग का जोर फलदार पौधों के रोपण पर होगा। इसके अलावा पंचायतीराज, पयार्वरण, राजस्व, नगर विकास, औद्योगिक विकास, जलशक्ति, रेशम समेत कई विभागों को पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीएफओ ने बताया कि जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में बैठक कर पौधारोपण की तैयारी कर ली गई है।

-------------------

तिथिवार रोपित किए जाने वाले पौधे

दिनांक पौधा

05 जुलाई 13,62,900

06 जुलाई 3,40,700

07 जुलाई 3,40,700

08 जुलाई 3,40,700

-----------------------

chat bot
आपका साथी