बाजार में टोंटी लगे देशी फ्रिज की दस्तक

- बदलाव -हुनर से महिला ने संवारी गृहस्थी 100 से 150 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध चित्र - 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:33 AM (IST)
बाजार में टोंटी लगे देशी फ्रिज की दस्तक
बाजार में टोंटी लगे देशी फ्रिज की दस्तक

बहराइच : कोविड 19 के कहर से बचने के लिए डॉक्टर लगातार सलाह दे रहे हैं कि लोग फ्रिज का पानी पीने से बचें। इस सलाह को अमल में लाने के लिए अग्रसेन चौक निवासी महिला कुम्हार दुर्गावती ने ऐसा घड़ा बनाया है, जिसमें टोटियां लगी हुई हैं। इस घड़े से शीतल जल निकालना आसान है। गर्मी के मौसम में लोग इस घड़े को चाव से खरीद रहे हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर वाले बयान के बाद से कुम्हार परिवार सोच रहा था कि कैसे मिट्टी के बर्तनों को नया रूप दिया जाय। फिर घड़े में टोटी लगाने का विचार आया। पति के निधन के बाद खुद ही घर का पुश्तैनी कारोबार चला रही दुर्गावती ने अपने बच्चों की मदद से सरयू नदी के किनारे की चिकनी मिट्टी से सैकड़ों की तादाद में कच्चे घड़े बनाए, फिर उन्हें भट्टी में पकाया। घड़े पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है। अब इस घड़े को बाजार में बिकने के लिए सजा दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस घड़े का पानी जल्दी ही ठंडा हो जाएगा। पानी पीने से गले में खराश व खांसी आने जैसी कोई शिकायत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी