रूटमार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

जासं बहराइच मंगलवार को जिलें के विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस पीएसी व एसएसबी एंव आरएएफ के जवानों ने रूटमार्च किया। पुलिसकर्मियों ने रूटमार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। सभी को बिना भय के मतदान करने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 May 2019 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 06:18 AM (IST)
रूटमार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
रूटमार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

जासं, बहराइच : लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से कराने के लिए जिले के विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी, एसएसबी व आरएएफ के जवानों ने रूटमार्च किया। पुलिसकर्मियों ने रूटमार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। सभी को बिना भय के मतदान करने की अपील की।

सीओ नगर त्रयंबक नाथ दूबे के नेतृत्व में नाजिरपुरा, घंटाघर, रोडवेज, छावनी, चांदपुरा, बशीरगंज, पलरीबाग, नुरूद्दीनचक, डीहा, अशोका समेत विभिन्न स्थानों पर जवानों ने रूटमार्च कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान कोतवाल नगर देवेंद्र श्रीवास्तव, दरगाह एसओ प्रेम प्रकाश पांडेय, देहात कोतवाल एके सिंह मौजूद रहे। कैसरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने कस्बा कैसरगंज, एनी हतेंसी, जमापुर, गंडारा, प्यारेपुर, रसूलाबाद, निम्दीपुर, फखरपुर थाना क्षेत्र के मदनकोठी, टेंड़वा महंत, मरौचा, बुबकापुर, नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज, निम्निहारा, पंडोहिया, वेलवाभारी, अवधूतगांव, रिसिया थाना क्षेत्र के कमाली, रिसिया जमाल, शहनवाजपुर, अलिया बुलबुल, झाला तरहर, गुरुदत्तपुरवा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी केंद्रीय बलों व स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल गश्त किया गया।

chat bot
आपका साथी