जयंती पर याद किए गए अमर शहीद अशफाक उल्ला

अमर शहीद अशफाक उल्ला खां को जयंती पर सेनानी भवन सभागार में याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:53 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए अमर शहीद अशफाक उल्ला
जयंती पर याद किए गए अमर शहीद अशफाक उल्ला

जासं, बहराइच: अमर शहीद अशफाक उल्ला खां को जयंती पर सेनानी भवन सभागार में याद किया गया। बहराइच विकास मंच ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच विकास मंच के अध्यक्ष आयुष त्रिपाठी हर्षित ने की।

संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने अशफाक का जीवन परिचय पेश किया और कहा कि वे आजादी के महानायक तो थे ही, कौमी एकता के भी मिसाल बने। हर्षित ने रामप्रसाद बिस्मिल से उनकी दोस्ती और फिर क्रांतिकारी गतिविधियों में उनकी अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के के प्रदेश महामंत्री रमेश मिश्र ने काकोरी कांड में उनकी भूमिका की चर्चा की। कहा, 26 सितंबर 1925 की रात में बिस्मिल के साथ काकोरी कांड में शामिल सभी क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अशफाक और शचींद्रनाथ बख्शी को तब गिरफ्तार किया गया, जब इस कांड का मुख्य फैसला आ चुका था।

इस मौके पर अभिषेक द्विवेदी, विनय त्रिपाठी, बृजेश पाठक, अवनींद्र पांडेय, बाबूलाल वर्मा, गोबरेलाल, मंगलम वाजपेयी, चौधरी वीरेंद्र वाल्मीकि, शिवम वाजोयी, राजेश निगम, राजन विराट, मोहित मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी