फिजाओं में बिखरा शहीदों की शहादत का दर्द

जागरण टीम, बहराइच : पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध का सिलसिला जारी है। शहर से लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:36 PM (IST)
फिजाओं में बिखरा शहीदों की शहादत का दर्द
फिजाओं में बिखरा शहीदों की शहादत का दर्द

जागरण टीम, बहराइच : पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध का सिलसिला जारी है। शहर से लेकर गांव तक महिलाएं, पुरुष व युवा सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं। जगह-जगह पाक के पुतले फूंके गए। कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान पीजी कॉलेज से लेकर डीएम चौराहे तक रैली निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका अल्तमस हुसैन ने कहा कि युवाओं का आक्रोश अभी थमा नहीं है। इस मौके पर पुष्कर मोहन मिश्रा, शुभम मिश्रा, रजत शर्मा, आकाश मिश्रा, अंशुमान श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला, दिव्यांशु ¨सह, शकील, सौरभ ¨सह, विनय शुक्ला व अन्य मौजूद रहे। ऑल इंडिया ¨हदू पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश महासचिव उपकार कुमार मिश्रा के निवास पर बैठक की गई। कैंडिल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मुनि, डॉ.अभिषेक मुनि, प्रिया नाथ पांडेय, विशाल वाल्मीकि, अंशुमान मिश्रा, अनूप मिश्रा, आशीष मिश्रा, शुभि मिश्रा, शिवबरन यादव, कृष्णा यज्ञसैनी, माधव पाठक, हफीज खां, रवि यादव, हिमांशु, अंशुमान आदि मौजूद रहे। रूपईडीहा : केवलपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद जुबेर फारूकी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। रैली प्राथमिक विद्यालय रूपईडीहा से निकल कर चकिया रोड, सेंट्रल बैंक चौराहा, नो मेंस लैंड से होते हुए बजाजा मार्केट से रामलीला चौराहे पर पहुंची। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि वतन पर जो फिदा होगा, अमर वह नौजवां होगा। दुर्गेश द्विवेदी, नीरज गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राहुल सोनी, फरीद अहमद, आलिया खातून, दीपा तिवारी, शशि द्विवेदी, साक्षी सैनी, राकेश ¨सह मौजूद रहे। महसी : शहर व महाराजगंज बाजार में सहारा इंडिया परिवार की ओर से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। नेतृत्व सहारा कार्यालय के फ्रेंचाइजी मैनेजर एवं रीजनल कोऑर्डिनेटर संजय श्रीवास्तव ने किया। राजू ¨सह, शहजाद कादरी, राजेश मिश्र, अशोक मिश्र, मोहम्मद रफी, आजाद, घनश्याम, कन्हैया लाल जयसवाल, पारसनाथ, गुड्डू विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी