नानपारा में पथराव के आगे बौने पड़े वर्दीधारी

बहराइच : मंगलवार को कोतवाली नानपारा क्षेत्र के नईबस्ती में शांति कमेटी की बैठक में समझौत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:22 PM (IST)
नानपारा में पथराव के आगे बौने पड़े वर्दीधारी
नानपारा में पथराव के आगे बौने पड़े वर्दीधारी

बहराइच : मंगलवार को कोतवाली नानपारा क्षेत्र के नईबस्ती में शांति कमेटी की बैठक में समझौते के बाद लगाए जा रहे गणेश पूजा पंडाल स्थल पर पथराव के आगे वर्दीधारी बौने पड़ गए। पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी महिलाओं व पुरुषों ने पूजा पंडाल के विरोध में उतर कर उपद्रव किया। घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। तकरीबन 20 मिनट तक उत्पात चलता रहा। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी मामले को शांत कराने में जुटे रहे, लेकिन हमलावरों के आगे उनकी नहीं चली। अधिकारियों के मौके पर पहुंच जाने के बाद मामला शांत पड़ा। मामले में गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष ने 11 नामजद व अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। देर शाम तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया था।

पूजा समिति अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर में उल्लेख किया है कि विशेष समुदाय के लोगों के साथ बातचीत के बाद मंगलवार को पूजा पंडाल बनाया जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग विरोध में उतर आए। ईंट-पत्थर चलाने लगे। विरोध करने पर धारदार हथियारों से लैस होकर लोगों के घरों में घुस गए और तोड़फोड़ कर हमला किया। इसी बीच एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने की कोशिश की। मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल उससे डिब्बा छीन लिया। इससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। एसडीएम सिद्धार्थ यादव, सीओ वीपी ¨सह, कोतवाल आरपी यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को लेकर तनाव जैसी स्थिति बनी है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। देर शाम तक एफआईआर दर्ज करने के बजाय अधिकारी मामले को सुलझाने में जुटे हुए थे।

chat bot
आपका साथी