गिरफ्तारी न होने से रोजगार सेवकों में उबाल

जासं, बहराइच : रिसिया ब्लॉक के भवनियापुर रघुनाथपुर के रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:53 PM (IST)
गिरफ्तारी न होने से रोजगार सेवकों में उबाल
गिरफ्तारी न होने से रोजगार सेवकों में उबाल

जासं, बहराइच : रिसिया ब्लॉक के भवनियापुर रघुनाथपुर के रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे आक्रोशित संगठन पदाधिकारियों ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विद्याधर वाजपेयी ने बताया कि 26 जनवरी को रोजगार सेवक मनोज कुमार जायसवाल पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जानलेवा हमला कराया था। इसमें पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया। इसके बाद भी अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों से मांग के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा बीडीओ की ओर से भी रोजगार सेवक की संविदा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। सेवकों ने संघ कार्यालय पर बैठक कर आक्रोश जताया। उन्होंने बताया कि जल्द ही अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 21 फरवरी से रिसिया ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर नीरज त्रिपाठी, कमलेश यादव, राम¨सह चौहान, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, दिलीप कुमार, सुभाष चौधरी, वेदप्रकाश वर्मा, अवधेश ¨सह, दिनेश बोट व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी