आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, जेल में मचा हड़कंप Bahraich News

बहराइच जिला जेल में कैदी की संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई मौत।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 03:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 08:06 AM (IST)
आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, जेल में मचा हड़कंप Bahraich News
आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, जेल में मचा हड़कंप Bahraich News

बहराइच, जेएनएन। जिला जेल में एक सजायाफता मुजरिम की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कैदी को हत्‍या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी। वहीं कैदी की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।  शव का पोस्‍टमार्टम कराया जा रहा है। 

यह है मामला 
मामला जिला जेल का है। श्रावस्ती जिले के सतरही गांव निवासी हमीद (73) पुत्र गुलाम मोहम्मद को हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। न्यायालय द्वारा सजा सुनाने के बाद से वो 21 मार्च 2018 से जिला जेल में सजा काट रहा था। मंगलवार रात संदिग्‍ध परिस्थितियों में बेहोश हो गया। उसके मुंह से खून निकलने लगा। आनन-फानन इलाज के लिए जिला जेल के डॉक्टरों को बुलाया गया। हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जेल में मचा हड़कंप 
कैदी के जेल में मरने की सूचना से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कैदी की सूचना उच्चाधिकारियों और परिवारीजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी