युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी सहभागिता जरूरी है। पांच सालों में एक बार प्रत्येक मतदाता को अपने मनपंसद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 12:30 AM (IST)
युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान
युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में सबकी सहभागिता जरूरी है। पांच सालों में एक बार प्रत्येक मतदाता को अपने मनपंसद उम्मीदवार को चुनने का मौका मिलता है। वोट के जरिए चुने गए जनप्रतिनिधि हमारे देश व प्रदेश के लिए विकास की योजनाएं बनाते हैं। योग्य व विकासपरक सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि आज की जरूरत हैं। इसके लिए जरूरी है कि मतदान के दिन हममें से हर कोई न केवल अपना वोट डालने जाएं, साथ में अपने जानने वालों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी दबाव या डर के करें। निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की है। याद रखें चुनाव में हर एक वोट बेशकीमती है।

केके ¨सह चौहान

पुलिस क्षेत्राधिकारी, कैसरगंज

भारतीय संविधान ने प्रत्येक भारतीय नागरिक को चुनाव के माध्यम से सरकार गठन की प्रक्रिया में शामिल होने की आजादी दी है। हमारे वोट से चुने गए उम्मीदवार विकास कार्यक्रमों के संचालन का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। चुनाव के समय जाति, धर्म के प्रलोभनों से दूर रहकर अपने विवेक से योग्य उम्मीदवार को वोट दें वो चाहे जिस दल का हो। शत प्रतिशत मतदान को सफल बनाने के लिए युवा, महिला, के साथ सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है। मतदान के दिन निर्धारित अवधि में अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें।

नरेंद्र चौहान

एबीआरसी, गजाधरपुर

chat bot
आपका साथी