24,18,376 मतदाता करेंगे 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बहराइच : जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में 2418376 मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 12:28 AM (IST)
24,18,376 मतदाता करेंगे 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
24,18,376 मतदाता करेंगे 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बहराइच : जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में 2418376 मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार को मतदान करके करेंगे। मतदान के लिए 2437 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 421 अति संवेदनशील व 266 संवेदनशील बूथ शामिल हैं। क्रिटिकल बूथों की संख्या 212 है। चुनाव की निगहबानी के लिए 22 जोनल और 198 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। डीएम व एसपी ने मतदाताओं से बूथ पर पहुंच कर शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है।

भारत-नेपाल सीमा पर बहराइच जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर कब्जा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी दिन रात एक किए हुए थे। आखिर मतदान का समय आ ही गया। इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उम्मीदवारों की सोमवार को इम्तिहान होगा। जनता के मतदान में कौन प्रत्याशी पास होगा या फेल यह तो 11 मार्च को पता चलेगा, लेकिन सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में 27 फरवरी को बंद हो जाएंगे। समय के साथ प्रत्याशियो के धड़कनें तेज हो गईं है। बहराइच सदर में वीवी पैट का प्रयोग किया जाएगा। इसमें वोट डालने के बाद मतदाता को पर्ची मिल जाएगी। इसलिए यहां के 347 बूथों पर पांच-पांच मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। बलहा व बहराइच में 12-12, नानपारा में नौ, मटेरा में 10, महसी में 10, पयागपुर में नौ, तथा कैसरगंज में सात प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर करेंगे। इन मतदाताओं में 11 लाख 25 हजार 562 महिलाएं हैं। 12 लाख 92 हजार 669 पुरुष व 145 अन्य शामिल हैं।

इन पहचान पत्रों से भी पड़ेंगे वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी अजयदीप ¨सह ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास मतदान पहचान पत्र नहीं है वे वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइ¨वग लाइसेस, राज्य /केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों में उपक्रमो/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज व निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची शामिल है।

chat bot
आपका साथी