बनी ऐसी सरकार जो दे शिक्षा व रोजगार

बहराइच : विधान सभा चुनाव में मतदान को लेकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है। वे चाहते हैं कि ऐसी सरक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 12:09 AM (IST)
बनी ऐसी सरकार जो दे शिक्षा व रोजगार
बनी ऐसी सरकार जो दे शिक्षा व रोजगार

बहराइच : विधान सभा चुनाव में मतदान को लेकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है। वे चाहते हैं कि ऐसी सरकार हो जो शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा की भी गारंटी दे। युवाओं का कहना है कि सरकार ऐसी बने जो युवाओं को तरजीह दे। रोजगार के साथ उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखे। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो तथा शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो।

भरत कौशल ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। अपने अधिकार का प्रयोग करूंगा। पांच साल के लिए चुने जाने वाले जनप्रतिनिधि का चुनाव भी सोच समझ कर करना होगा। उन्होंने कहा सरकार ऐसी हो जो सबको साथ लेकर चले तथा सबका विकास करें। इसी से देश की तरक्की होगी। छात्र व व्यवसायी आलोक जायसवाल ने कहा कि सरकार ऐसी बने जो शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाए। आम आदमी को हर जगह सुरक्षा का एहसास हो। स्नातक छात्र पवन वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो, इसके लिए सरकार को ठोस कवायद करनी चाहिए। हर वर्ग के लिए विकास की नीतियां बनाई जाएं। छात्र आकाश चौधरी का कहना है कि लोकतंत्र ने हमें अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया है। इसका प्रयोग अधिक से अधिक मतदाता करें। छात्र गिरिजेश यादव ने बताया कि सरकार ऐसी होनी चाहिए जो बिना भेदभाव के काम करे। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हों।

chat bot
आपका साथी