सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां

बहराइच : शनिवार को हुजूरपुर ब्लॉक के बौंवा गांव स्थित नंदिनी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 12:08 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां

बहराइच : शनिवार को हुजूरपुर ब्लॉक के बौंवा गांव स्थित नंदिनी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रस्तुति देख अभिभावक व शिक्षक मंत्रमुग्ध रह गए।

मुख्य अतिथि एन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में भी अब सुनहरा अवसर है। विद्यालयों में होने वाले यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को वह मंच देते हैं, जिसमें विद्यार्थी एक्स्ट्रा एक्टीविटी का प्रदर्शन कर पाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे आयोजनों को विद्यालयों में प्रोत्साहन मिल रहा है। यह सराहनीय कदम है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान व आधुनिक संगीत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर अध्यक्ष हरिकेश दत्त ¨सह, प्रबंधक मुल्कराज गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रियंका ¨सह, संतोष ¨सह, ठाकुर प्रसाद ¨सह, संगीता ¨सह, अनीता ¨सह, सोनी गुप्ता व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी