मतदाताओं को नहीं मिली वोटर पर्ची

बहराइच : मतदान के लिए मतदाता को घर-घर पर्ची पहुंचाने का कार्य आधा अधूरा हो पाया है। शहर के कई क्षेत्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 12:05 AM (IST)
मतदाताओं को नहीं मिली वोटर पर्ची
मतदाताओं को नहीं मिली वोटर पर्ची

बहराइच : मतदान के लिए मतदाता को घर-घर पर्ची पहुंचाने का कार्य आधा अधूरा हो पाया है। शहर के कई क्षेत्रों में पर्ची न मिलने की शिकायतें हैं। मतदाता पर्ची के लिए पूछताछ कर रहे हैं। जिम्मेदार अब इससे मुंह मोड़ रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया। शहर से लेकर गांव तक जागरुकता रैलियां निकाली गईं। स्कूलों में बच्चों ने मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया। इस सब गतिविधियों के बाद प्रशासन मतदाताओं के पास वोटर स्लिप नहीं पहुंचा पाया। घसियारीपुरा के रहने वाले सीमा त्रिपाठी, शैल चतुर्वेदी, आलोक श्रीवास्तव, अकबरपुरा निवासी ¨पकू पाठक, अयोध्या पाठक, मनीष कुमार, खत्रीपुरा निवासी बलराम, अशर्फी बहराइच देहाती के राजकुमार, राजेश शुक्ला, संतोष कुमार ने बताया कि अभी उन्हें वोटर स्लिप नहीं मिल पाई है।ऐसी शिकायतें कई क्षेत्रों में हैं। मतदान से पूर्व मतदाताओं के पास पर्ची पहुंचाने का दारोमदार बीएलओ पर होता है। पर्ची न होने के चलते मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते कई मतदाता बिना वोट डाले ही निराश लौट आते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर ¨सह ने बताया कि जिन क्षेत्रों में वोटर स्लिप नहीं बंट पाई है वह अब नहीं बंट पाएगी। मतदेय स्थलों पर रविवार को पो¨लग पार्टियों को रवाना करना है। सोमवार को मतदान होना है।

chat bot
आपका साथी