अनचाहे गर्भ से निजात दिलाने में अंतरा इंजेक्शन कारगर

बहराइच : अनचाहे गर्भ से निजात दिलाने में अंतरा इंजेक्शन बेहद कारगर है। तिमाही इंजेक्शन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 12:00 AM (IST)
अनचाहे गर्भ से निजात दिलाने में अंतरा इंजेक्शन कारगर
अनचाहे गर्भ से निजात दिलाने में अंतरा इंजेक्शन कारगर

बहराइच : अनचाहे गर्भ से निजात दिलाने में अंतरा इंजेक्शन बेहद कारगर है। तिमाही इंजेक्शन के प्रयोग से न केवल असुरक्षित गर्भ से बचेंगे बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार आएगा। अंतरा दिवस पर चिकित्सकों की देखरेख में 718 महिलाओं को गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगाया गया।

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ रामबरन यादव ने बताया कि जो महिलाएं बच्चों के जन्म में अंतर रखना चाहती हैं, अंतरा उनके लिए एक बेहतर विकल्प है। इससे गर्भ से ही नहीं छुटकारा मिलेगा, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। जब बच्चे की जरूरत हो तो इसका प्रयोग बंद कर दें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 स्वास्थ्य केंद्रों पर तिमाही अंतरा इंजेक्शन निश्शुल्क लगाया जाता है। कोई भी महिला अंतरा से जुड़ी जानकारी के लिए सेवा परामर्श नंबर 1800 103 3044 पर फोन करके अपना नाम पंजीकृत करवा सकती है। सीएमओ डॉ. एके पांडेय ने बताया कि इस विधि को शुरू करने से पहले प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। प्रसव बाद, बच्चे को दूध पिलाने वाली माताएं छह सप्ताह बाद तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगवा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी