पो¨लग बूथों पर लगे विशेष कैंप, बीएलओ ने भरवाए फार्म

बहराइच चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथों पर दो दिवसीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:37 PM (IST)
पो¨लग बूथों पर लगे विशेष कैंप, बीएलओ ने भरवाए फार्म
पो¨लग बूथों पर लगे विशेष कैंप, बीएलओ ने भरवाए फार्म

बहराइच : चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथों पर दो दिवसीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शनिवार से शुरू हो गया है। पूरे जिले में बूथों पर पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। डीएम ने जिले के चाकूजोत व रंजीतपुर मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर पुनरीक्षण के संबंध में किए जा रहे कार्यो का जाय•ा लिया। बूथ लेबल अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल करवाएं।

जिलाधिकारी शंभु कुमार ने बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान के दौरान 18 व 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के साथ अन्य छूटे हुए व्यक्तियों विशेषकर ग्राम के दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की कार्रवाई करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से अपील किया कि ग्राम के ऐसे सभी अर्ह व्यक्ति जिनका अभी मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं है, उनका नाम सूची में शामिल कराने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। डीएम ने चाकूजोत मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि स्कूल की रंगाई-पुताई कराएं व शौचालय में टाइल्स भी लगवा दें। महसी : तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पहले दिन 274 मतदाताओं ने नाम बढ़ाए जाने के लिए फार्म-6 भरे गए। मृतक, सूची में डबल दर्ज अथवा मतदाता के संबंधित गांव का नागरिक नहीं होने पर जो दूसरी जगह जाकर बस गया है, नाम हटाने के लिए 12 मतदाताओं का फार्म-7 भरा गया। विशेश्वरगंज के कंछर मतदान बूथ पर बीएलओ द्वारा नाम बढ़ाने के फार्म भरवाए गए।

chat bot
आपका साथी