400 लाभार्थियों को बांटा आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र

बहराइच : मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:55 PM (IST)
400 लाभार्थियों को बांटा आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र
400 लाभार्थियों को बांटा आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र

बहराइच : मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवरलाल गोंड ने ब्लॉक के 400 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र बांटा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक सभी पात्रों को आवास देने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि किसानों व गरीबों के विकास के लिए सरकार ने तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई हैं। इसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन-धन योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा लोन योजना समेत अन्य योजनाओं का लोग फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने ब्लॉक के उर्रा, सर्राकला, बखारी समेत अन्य गांवों के प्रधानमंत्री आवास योजना के 400 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र भी बांटा। इस मौके पर एसडीएम कीर्ति प्रकाश, तहसीलदार केशवराम, बीडीओ चंद्रशेखर प्रसाद, योगेश प्रताप ¨सह, वीरचंद्र वर्मा, संजीव गौड़, एसओ हेमंत कुमार गौड़, रोहित शुक्ला, घूरे प्रसाद मौर्या, शिव कुमार शुक्ला, सुशील गुप्ता, राज किशोर मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी